बागपत: विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) के अंतरराष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष आलोक कुमार (Alok Kumar) ने कहा कि मुसलमानों में जनसंख्या (Muslim population) का वृद्धि दर अन्य मजहबों से ज्यादा तेजी से बढ़ रही है।
बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए सरकार को जल्द नीति लानी चाहिए : आलोक कुमार
इसके लिए सरकार शीघ्र नई नीति लाए। बागपत में गुरुवार को जौहड़ी की BP सिंघल इंडोर शूटिंग रेंज (BP Singhal Indoor Shooting Range) पर आयोजित निशानेबाजी प्रतियोगिता का उद्घाटन करने के बाद आलोक कुमार पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनसंख्या बढ़ने का एक कारण नहीं है।
घुसपैठ व धर्मांतरण (Infiltration and Conversion) भी जनसंख्या वृद्वि का कारण है। बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए सरकार को जल्द नीति लानी चाहिए और जिन मजहबों में जनसंख्या की वृद्वि दर बाकी से ज्यादा है, वो भी अपनी दर कम करें। इसके प्रयत्न होने चाहिए, इसका भी कानून भी होना चाहिए।
राम मंदिर का निर्माण इस वर्ष पूरा होने की उम्मीद
उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में योगी सरकार आई है, तो घुसपैठ पर रोक लगी है और उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश में अवैध धर्मांतरण (Illegal Conversion) के खिलाफ कानून बने है, जो काफी प्रभावी रहे है।
मुसलमानों को छोड़कर हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध व ईसाई धर्म (Christianity) में जनसंख्या वृद्वि की दर कम हुई है। मुसलमानों में जनसंख्या दर बाकी सबसे ज्यादा है।
कहा कि राम मंदिर का निर्माण इस वर्ष पूरा होने की उम्मीद है। ज्ञान व्यापी ओर मथुरा (Knowledge Wide and Mathura) के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि मामला कोर्ट में चल रहा है। हमने फैसला किया है कि हम उस मुकदमे पर निगाह रखेंगे।