रामगढ़ जेवर दुकान के मालिक ने 8 लाख के लूट बताकर दर्ज कराई प्राथमिकी

उन्होंने पुलिस को लिख कर दिया है कि होटल शिवम इन के परिसर में उनके जेवर दुकान में चार अपराधियों ने लूटपाट की

News Aroma Media
1 Min Read

रामगढ़: रामगढ़ शहर के थाना चौक के समीप कोहिनूर ज्वेलर्स दुकान में डकैती (Robbery in Kohinoor Jewelers shop) की घटना के मामले में दुकान मालिक हार्दिक वडेरा (Hardik Vadera) ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने बताया है कि उनके प्रतिष्ठान में 8 लाख की संपत्ति की लूट अपराधियों ने की है।

उन्होंने पुलिस को लिख कर दिया है कि होटल शिवम (Hotel Shivam) इन के परिसर में उनके जेवर दुकान में चार अपराधियों ने लूटपाट की।

रामगढ़ जेवर दुकान के मालिक ने 8 लाख के लूट बताकर दर्ज कराई प्राथमिकी-The owner of Ramgarh jewelry shop lodged an FIR stating that he was robbed of 8 lakhs

दो लोग मास्क लगाकर अंदर घुसे

इनमें से दो लोगों ने हेलमेट पहना हुआ था और दो लोग मास्क लगाकर अंदर घुसे थे। उन लोगों ने दुकान के स्टाफ आकाश सिंह को अपने कब्जे में लेकर लूटपाट की। साथ ही Gun Point पर अशोक सिंह (Ashok singh) को काबू में कर जेवरात लूटने में सफल रहे।

हार्दिक बडेरा (Hardik Badera) ने पुलिस को यह भी बताया है कि अपराधी आठ लाख के जेवर के साथ-साथ एक Tablet भी लूट ले गए हैं। उनका स्टाफ अपराधियों को देखकर उनकी शिनाख्त भी कर सकता है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article