झारखंड

रांची नगर निगम को शहर के लोगों ने 67 करोड़ रुपए चुकाया टैक्स, पिछले साल से…

रांची: नगर निगम (Municipal Council) की ओर से जारी रिपोर्ट (Report) बता रही है कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में शहर के लोगों ने 54 करोड़ रुपये Tax चुकाया था।

वित्तीय वर्ष 2022-23 में इसमें खासा इजाफा हुआ है। इस बार लोगों ने ₹67 करोड़ टैक्स चुकाया है,जो पिछले साल की अपेक्षा 13 करोड़ अधिक है।

रिपोर्ट से यह पता चलता है कि शहर में वार्ड नंबर (Ward Number) एक कांके रोड के लोग टैक्स चुकाने में सबसे आगे रहे हैं,जबकि वार्ड नंबर 16 कर्बला चौक के लोग इस मामले में सबसे पीछे हैं।

निगम उन्हें बेहतर नागरिक सुविधा उपलब्ध कराएगा

उप नगर आयुक्त रजनीश कुमार (Rajanish Kumar) का कहना है कि वर्ष 2021-22 की तुलना में वर्ष 2022-23 में टैक्स देने वालों की संख्या बढ़ी है।

शहर का हर व्यक्ति समय पर Tax का भुगतान करे, इस दिशा में नगर निगम प्रयासरत है। लोग Tax देंगे, तो निगम उन्हें बेहतर नागरिक सुविधा उपलब्ध कराएगा।

वार्ड नंबर 1 में हैं 3197 मकान

जारी आंकड़ों से पता चलता है कि शहर में वार्ड नंबर एक कांके रोड (Kanke Road) में 3197 मकान हैं। इनमें से 2356 (74 प्रतिशत) मकान मालिकों ने नगर निगम को Tax का भुगतान किया है।

वार्ड नंबर 21 के 4194 में 3044 (73 प्रतिशत) मकान मालिकों ने, वार्ड नंबर 13 व 14 के 72 प्रतिशत और वार्ड नंबर 17 के 70 प्रतिशत मकान मालिकों ने समय से Tax अदा किया है।

वार्ड 16 में केवल 44 फीसदी मकान मालिकों ने चुकाया टैक्स

इसी रिपोर्ट में यह जाहिर हुआ है कि वार्ड नंबर 16 में 1411 मकान हैं। इनमें सिर्फ 623 (44 प्रतिशत) मकान मालिकों ने टैक्स दिया।

वार्ड नंबर 42 के सिर्फ 47 प्रतिशत लोगों ने और वार्ड 53 के 48 प्रतिशत लोगों ने टैक्स चुकाया है। वार्ड 25 व 38 के 50 प्रतिशत लोगों ने समय पर टैक्स दिया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker