बेंगलुरु : दिल्ली-बेंगलुरु Indigo विमान (Delhi-Bangalore Indigo Fight) में सवार नशे में धुत्त एक 40 वर्षीय यात्री ने इमरजेंसी डोर (Emergency Door) के फ्लैप को खोलने की कोशिश की। हालांकि, यात्री को बेंगलुरु में CISF को सौंप दिया गया।
Indigo Airlines के मुताबिक, दिल्ली से बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट 6E 308 में सवार नशे में धुत्त यात्री ने इमरजेंसी डोर के फ्लैप को खोलने की कोशिश की। यह देखने पर Crew ने विमान के Captain को सतर्क किया और यात्री को उचित चेतावनी दी गई।
अनियंत्रित यात्री को CISF को सौंपा
Indigo Airlines के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त उड़ान के सुरक्षित संचालन पर कोई समझौता नहीं किया गया और अनियंत्रित यात्री को बेंगलुरु पहुंचने पर CISF को सौंप दिया गया।
कई घटनाएं हो चुकी है दर्ज
Airlines में पिछले कुछ महीनों में हवाई यात्रियों के अनियंत्रित व्यवहार की ऐसी कई घटनाएं देखी गई हैं। ऑन-बोर्ड अनियंत्रित व्यवहार से निपटने के लिए विमानन नियामक महानिदेशालय नागरिक उड्डयन (DGCA) ने CAR, धारा 3- वायु परिवहन, सीरीज M और भाग 6 को अनियंत्रित/विघटनकारी यात्रियों की हैंडलिंग शीर्षक से जारी किया है।