झारखंड

आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का दूसरा चरण हुआ शुरू

रांची: Your Plan Your Government your door program (आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम) का दूसरा चरण मंगलवार से शुरू होगा। इस बार यह कार्यक्रम 14 नवंबर तक जारी रहेगा।

इसके अगले दिन 15 नवंबर को झारखंड राज्य का स्थापना दिवस (Foundation Day) मनाया जाएगा। स्थापना दिवस र मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को कितना लाभ हुआ इसका लेखा-जोखा रख सकते हैं।

सीएम सोरेन सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दूसरे चरण के अंतर्गत लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ देने और परिसंपत्तियों का वितरण करने के लिए बुधवार को साहिबगंज जाएंगे।

राज्य सरकार (State government) के तीन वर्ष पूर्ण होने पर सरकार इस कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। दूसरा चरण उन व्यक्तियों को समर्पित है, जो सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभ से अबतक वंचित हैं।

इसमें उन पंचायतों को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी, जहां गत वर्ष किसी वजह से शिविर नहीं लग पाया था।

पहला चरण 12 से 22 अक्तूबर तक चला

चला पहले चरण में 12 से 22 अक्तूबर के दौरान लगे तमाम शिविरों में करीब 20.95 लाख आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 14.89 लाख आवेदनों का निबटारा कर दिया गया है। करीब 6.06 लाख आवेदन निष्पादन (Execution) की प्रक्रिया में है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker