रांची: संजय कुमार दुबे (Sanjay Kumar Dubey) ने राज्य में कार्यरत सहायक अध्यापकों को वेतनमान और अनुकंपा लाभ देने की मांग मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से की है।
दुबे एकीकृत सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा सह झारखंड प्रदेश सहायक अध्यापक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष हैं। उन्होंने कहा कि पिछले साल ही एक नियमावली सहायक अध्यापकों (Adjunct Teachers) के लिए बनी है।
उसमें यह स्पष्ट है कि कार्यरत सहायक अध्यापक (Teaching Assistant) की मृत्यु के बाद उनके परिजनों को अनुकंपा लाभ दी जाएगी।
…नहीं तो राज्य कमेटी फिर से आंदोलन के लिए विवश होगी
उन्होंने कहा कि वर्तमान में शिक्षा मंत्रालय मुख्यमंत्री (Ministry of Education Chief Minister) के अधीन है। इसलिए एकीकृत सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से मांग करता है कि जल्द शिष्टमंडल के साथ बैठक कर वेतनमान के साथ अनुकंपा आधारित लाभ, सहायक अध्यापकों को देने की पहल करें।
ऐसा नहीं होने पर पारा शिक्षकों की राज्य कमेटी बैठक (State Committee Meeting) कर फिर से आंदोलन करने के लिए विवश होगी।