झारखंड

ED का लेटर मिलते ही IAS छवि रंजन को राज्य सरकार करेगी निलंबित, विभागीय…

रांची: आर्मी लैंड व अन्य जमीन स्कैंडल (Army land and Other Land Scandal) को लेकर गुरुवार को IAS छवि रंजन (Chhavi Ranjan) को एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) ने गिरफ्तार किया था।

उन्हें शुक्रवार को रांची सिविल कोर्ट (Ranchi Civil Court) में पेश किया गया। अभी तक उनकी गिरफ्तारी की सूचना ED की ओर से राज्य सरकार को नहीं दी गई है।

इस संदर्भ में जैसे ही ED का लेटर राज्य सरकार के पास पहुंचेगा, छवि रंजन को सरकार निलंबित करेगी। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आज चूंकि बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima) की छुट्टी है, फिर भी यदि ED का लेटर आता है, तो आज ही रात को उनके निलंबन का आदेश जारी हो सकता है।

निलंबन के बाद विभागीय कार्यवाही चलेगी

याद कीजिए, इससे पहले IAS पूजा सिंघल मामले (IAS Pooja Singhal Case) में भी ED का लेटर आने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था।

अब छवि रंजन के निलंबन के बाद राज्य सरकार इसकी सूचना भारत सरकार के कार्मिक मंत्रालय (Ministry of Personnel) को देगी। छवि रंजन के खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी चलेगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker