Bajaj Pulsar 250 Bike Price : Bike निर्माता कंपनी Bajaj Auto ने अपने सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाली बाइक Pulsar को नए रंग रूप में उतारा है।
Bajaj Pulsar 250 को नए कैरेबियन कलर में पेश किया जा रहा है। कंपनी ने पल्सर के 2 मॉडल Pulsar N250 और Pulsar F250 को नए कलर में बाजार में पेश किया है।
Bajaj ने बाइक के कलर में ही बदलाव किया है, अन्य किसी मैकेनिकल स्पेसिफिकेशंस में या फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
Colour combination
Bajaj Pulsar N250 और Bajaj Pulsar F250 को ब्लू और ब्लैक कॉम्बिनेशन में काफी आकर्षक लग रहे हैं। बॉडी पैनल पर भी नीला कलर किया गया है।
बाइक के हेडलैंप काउल, फ्रंट फेंडर, फ्यूल टैंक, इंजन काउल, फेयरिंग और रियर पैनल को भी नए रंग से सजाया गया है। बाइक के अलॉय व्हील में नीले रंग की स्ट्रिप्स दिए गए हैं।
यहां जाने कीमत
कीमत की बात करें तो दोनों ही मॉडल की कीमत लगभग आसपास ही है।
पल्सर एन-250 कैरेबियन ब्लू की कीमत 1,43,680 रुपये (एक्स-शोरूम) और पल्सर F250 कैरेबियन ब्लू की कीमत 1,44,979 रुपये है।
ये है इंजन
बजाज पल्सर 250 बाइक में 249 सीसी सिंगल-सिलेंडर ऑयल-कूल्ड इंजन दिया है। यह इंजन 24.1 hp की पावर और 21.5 Nm टॉर्क जेनरेट करता है पल्सर के इंजन को 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।
मिलेगी माइलेज
माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है पल्सर एन-250 बाइक 45 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। वहीं, पल्सर F250 का माइलेज 40 किलोमीटर प्रति लीटर होने की बात कही गई है।
Pulsar N250
बजाज पल्सर एन 250 बाइक में 248.7 सीसी का 4-स्ट्रोक ऑयल-कूल्ड FI इंजन दिया गया है। यह इंजन 24.5 पीएस की। पावर और 21.5 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। बाइक में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।
Pulsar F250
पल्सर एफ 250 में 250cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया। इंजन में वैरिएबल वाल्व एक्चुएशन तकनीक का भी इस्तेमाल हुआ है। बाइक में एक बड़ा फ्यूल टैंक, टू-पीस सीट, चौड़े मिरर और स्लिम एलईडी टर्न इंडिकेटर्स भी दिया गया है।