केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के छोटे भाई ने दी मां विमला प्रसाद को मुखाग्नि, दीघा घाट पर हुआ अतिम संस्कार

News Aroma Media
2 Min Read

पटना: केंद्रीय विधि व न्याय, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री रविशंकर प्रसाद की मां विमला प्रसाद का अंतिम संस्‍कार शनिवार को पटना के दीघा स्थित जनार्दन घाट पर पूरे हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार किया गया।

रविशंकर प्रसाद के छोटे भाई संजीव शंकर प्रसाद ने अपनी मां को मुखाग्नि दी।

जनसंघ के संस्थापक सदस्य व पूर्व मंत्री ठाकुर प्रसाद की धर्मपत्नी विमला प्रसाद के अंतिम संस्कार में केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य राज्‍यमंत्री अश्विनी चौबे, बिहार प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सह-सांसद संजय जायसवाल, बिहार के पूर्व उपमुख्‍यमंत्री व राज्‍यसभा सदस्‍य सुशील कुमार मोदी, पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव, विधायक अरूण कुमार सिन्हा, नितिन नवीन और संजीव चौरसिया सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री और स्व. विमला प्रसाद के दामाम राजीव शुक्ला ने भी अंतिम संस्कार में पहुंच दिवगंत आत्मा को श्रद्धांजलि दी।

विमला प्रसाद अपने पीछे तीन पुत्र और तीन पुत्री सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गई हैं।

बड़े पुत्र रविशंकर प्रसाद पटना साहिब लोक सभा के सांसद सह केंद्रीय मंत्री हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

दूसरे पुत्र राजीव शंकर उर्फ मनोज पटना उच्च न्यायाल के अधिवक्ता के साथ व्यवसाय से जुड़े हैं।

सबसे छोटे पुत्र संजीव शंकर प्रसाद व्यवसायी हैं। दिल्ली में रहते हैं।

विमला देवी की पुत्री प्रतिभा प्रसाद, सुजाता प्रसाद और अनुराधा प्रसाद हैं। सबसे छोटी बेटी अनुराधा प्रसाद न्यूज -24 न्‍यूज चैनल की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) हैं। उनके पति राजीव शुक्ला कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता हैं।

उल्लेखनीय है कि विमला देवी जनसंघ के संस्थापक सदस्य व पूर्व मंत्री ठाकुर प्रसाद की धर्म पत्नी थी।

जेपी आंदोलन की सक्रिय महिला सेनानी थी।

विमला देवी का 90 वर्ष की उम्र में पटना के एक निजी अस्पताल पारस में गुरुवार देर रात निधन हो गया।

Share This Article