झारखंड

झारखंड में अब अपराधियों नहीं खैर, DGP ने मीटिंग में संगठित आपराधिक गिरोह का सफाया करने के दिए निर्देश

रांची: DGP अजय कुमार सिंह ने अधिकारियों से कहा कि अपराधियों और असामाजिक तत्वों (Antisocial Elements) पर कड़ी निगरानी रखें।

साथ ही संगठित आपराधिक गिरोहों का जल्द सफाया करें। DGP पुलिस मुख्यालय में शनिवार को अपराध नियंत्रण (Crime Control) एवं विधि-व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक में बोल रहे थे।

साईबर अपराध पर अंकुश

उन्होंने सभी अधिकारियों को संगठित आपराधिक गिरोहों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने, संगठित आपराधिक गिरोह के फरार अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर अपराध पर लगाम लगाने, साईबर अपराध पर अंकुश लगाने का निर्देश सभी एसपी को दिया।

साथ ही साईबर अपराध (Cyber Crime) के हॉटस्पॉट (Hotspot) को चिन्हित करते हुये त्वरित कार्रवाई करने तथा साईबर अपराध से बचने के लिये लोगों को जागरूक करने का भी निर्देश दिया।

कार्रवाई पर जोर

बैठक में सभी जिलों से शीर्षवार हत्या, डकैती, लूट, गृहभेदन, चोरी, Arms Act, संगठित गिरोहों द्वारा रंगदारी एवं POCSO अधिनियम के काण्डों की समीक्षा की गई।

DGP ने सभी अपराध पर अंकुश लगाने और पूर्व के मामलों के शीघ्र निष्पादन के लिए त्वरित कार्रवाई पर जोर दिया ।

बैठक में CID ADG अनुराग गुप्ता, ADG अभियान सजय आनन्द राव लाठकर, IG अखिलेश कुमार झा, IG अभियान अमोल विनुकांत होमकर, CID IG असीम बिक्रांत मिंज, राजकुमार लकड़ा, नरेन्द्र कुमार, सुदर्शन प्रसाद मंडल, कन्हैया मयुर पटेल, अजय लिण्डा, तमिल वानन सहित अन्य वरीय अधिकारी शामिल थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker