बेमेल गठजोड़ की सरकार है: अमर बाउरी

News Aroma Media
0 Min Read

रांची: अनुपूरक बजट (Supplementary Budget) पर कटौती प्रस्ताव लाते हुए भाजपा विधायक अमर कुमार बाउरी (Amar Kumar Bauri) ने कहा कि यह बेमेल गठजोड़ की सरकार है।

इस सरकार में सिर्फ गड़बड़झाला है। अभी तक मूल बजट की आधी से ज्यादा राशि खर्च नहीं ही है और सरकार फिर से अनुपूरक बजट लायी है। यह वित्तीय व्यवस्था (Financial Arrangement) का उल्लंघन है।

Share This Article