कंडोम के सेलेक्‍शन को लेकर है कनफ्यूज, यहां जानें Sex के दौरान कौन सा Condome देगा ज्‍यादा सुख

News Aroma Media
3 Min Read

पिछले कुछ सालों में कंडोम Condome की परिभाषा बदल गई है। वैसे तो इसका प्रयोग सुरक्षित यौन संबंध SEX, अनचाहे गर्भधारण से बचने और यौन संचारित रोगों को रोकने के लिए किया जाता है।

लेकिन विज्ञापनों में कंडोम को सेक्‍स SEX लाइफ को सुखद बनाने से जोड़कर दिखाया जा रहा है।

बाजार में चॉकलेट, स्ट्रॉबेरी और मिन्‍ट जैसे कई फ्लेवर वाले डॉटेड और धारीदार वाले कंडोम उपलब्‍ध हैं।

There is confusion about the selection of condom, know here which condom will give more pleasure during sex

इतने ऑप्‍शन होने के चलते कई बार लोग सेलेक्‍शन को लेकर कनफ्यूज भी हो जाते हैं। किस-किस तरह के कंडोम Condome होते हैं, आइए जानते हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

अगर आपको प्‍लेन कंडोम Condome पसंद नहीं है तो आप डॉटेड कंडोम Condome का चयन कर सकते हैं।

There is confusion about the selection of condom, know here which condom will give more pleasure during sex

इस कंडोम Condome पर डॉट्स के चिन्‍ह बने होते हैं जो सेक्‍स के दौरान ज्‍यादा आनंद के लिए उत्‍तेजना पैदा करते हैं। अगर आपकी स्किन नाजुक है तो आप इसके प्रयोग से बचें।

रिब्ड धारीदार कंडोम

डॉटेड कंडोम Condome की तरह इस तरह के कंडोम भी सेक्‍स के दौरान उत्‍तेजना पैदा करते हैं। सेक्‍स के दौरान अधिक उत्‍तेजना पैदा करने के लिए कंडोम के निचले हिस्‍से तक धक्‍का मारना होता है। ये महिलाओं के लिए सेक्‍स को अधिक सुखद बनाता है। आप इसे यूज करके फेंक सकते हैं।

There is confusion about the selection of condom, know here which condom will give more pleasure during sex

अल्‍ट्रा-थिन कंडोम

अगर आप सेक्‍स SEX का अधिक आनंद लेना चाहते हैं तो आप इस कंडोम का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। ये कंडोम अन्‍य कंडोम की तुलना में पतला होता है जिससे सेक्‍स के दौरान ज्‍यादा उत्‍तेजना पैदा होती है।

कंडोम Condome के फटने से सावधान रहना चाहिए। इस तरह के कंडोम महिलाएं भी पहन सकती हैं।

There is confusion about the selection of condom, know here which condom will give more pleasure during sex

फ्लेवर कंडोम

इस कंडोम Condome का इस्‍तेमाल ओरल सेक्‍स के दौरान किया जा सकता है। ये कंडोम Condome चॉकलेट, कॉफी, वेनिला, स्ट्रॉबेरी, आम, केला आदि फ्लेवर में आते हैं। अगर आपकी स्किन सेंस्‍टिव है तो इससे आपको जलन हो सकती है।

There is confusion about the selection of condom, know here which condom will give more pleasure during sex

एक्‍स्‍ट्रा प्‍लेजर कंडोम

अगर आप काफी देर तक सेक्‍स करना चाहते हैं तो ये आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है। इसमें बेन्‍जोकिने (benzocaine) शामिल होते हैं जो लंबे समय तक सेक्‍स करने में मदद करते हैं।

ये लिंग को कुछ समय के लिए सुन्‍न कर देता है जिससे व्‍यक्ति देर तक सेक्‍स कर सकता है। लेकिन इसके कुछ साइड इफैक्‍ट्स भी हैं जैसे जलन,खाज-खुजली और सांस लेने में परेशानी होना।

There is confusion about the selection of condom, know here which condom will give more pleasure during sex

Share This Article