Indigo Flight में बम की खबर होने पर मचा हड़कंप, रद्द हुई दिल्ली जाने वाली फ्लाइट

News Alert
2 Min Read

पटना/दिल्ली: इंडिगो की फ्लाइट (Indigo flight) में एक बम (Bomb ) होने की खबर से उस वक़्त हडकंप मच गया जब एक व्यक्ति ने पटना से दिल्ली जा रही फ्लाइ में बम होने की जानकारी दी।

इसके बाद एहतियात के तौर पर Flight को रोक दिया गया और सभी यात्रियों को फ्लाइट से बाहर उतार लिया गया।

Image

इसके बाद से ही Patna Airport पर मौजूद सुरक्षा कर्मी और बम निरोधक (Bomb disposal) दस्ता इंडिगो की फ्लाइट की जांच कर रही है।

इसके लिए डॉग स्क्वाड की मदद भी ली जा रही है। फिलहाल पटना एयरपोर्ट के चारों तरफ सुरक्षा (Airport Security) घेरा बना दिया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

वहीं, सूचना मिल रही है कि यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए गुरुवार की रात दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट को रद्द (Cancelled) कर दिया गया है।

IndiGo: Blending customer-centricity with operational efficiency | by DR. PAVAN SONI | Medium

सुरक्षा कर्मी Alert मोड पर हैं और सुरक्षा जांच की जा रही

इस संबंध में पटना के डीएम चंद्रशेखर (DM Chandrashekhar) ने  \बताया कि एक व्यक्ति ने खुद बताया कि वह अपने बैग में बम रखकर इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली जा रहा है।

इसके बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात CISF के अधिकारी हरकत में आ गए और सूचना देने वाले व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताक्ष की जा रही है।

फिलहाल पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर बम निरोधक दस्ता और सुरक्षा कर्मी एलर्ट मोड (Alert mode) पर हैं और सुरक्षा जांच की जा रही है।

DM ने बताया कि जिस शख्स ने यह सूचना दी है वह बात करने के दौरान मानसिक रूप से बीमार लग रहा है।

Share This Article