गोड्डा: कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव दीपिका पांडेय सिंह (Deepika Pandey Singh) ने कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम हिमाचल प्रदेश का चुनाव जिताएगा ( Himachal Pradesh Election) और वहां सत्ता परिवर्तन होगा।
दीपिका रविवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान Himachal में जीत का दावा किया है। दीपिका सिंह ने कहा कि हिमाचल में चलन रहा है वहां सरकार रिपीट नहीं होती और इस बार भी ये होने वाला है।
उन्होंने कहा कि जीत की वजह तो कई हैं लेकिन अहम रोल रहेगा OPS का, जिससे लोग काफी खुश है। हमने अपने कांग्रेस शासित राज्यों में इसे लागू किया है और हिमाचल में जीते तो पहली कैबिनेट (Cabinet) में इसे लागू करेंगे।
गुजरात में आगामी एक से पांच दिसंबर को चुनाव होना है
गुजरात में पार्टी के सुस्त प्रचार अभियान (Sluggish Campaign) पर राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि इतनी दूर से अनुमान लगाना मुश्किल है, हम गुजरात भी जीतेंगे, वहां आम आदमी पार्टी भाजपा की बी टीम की तरह काम कर रही है।
सब जानते हैं कि पिछला गुजरात चुनाव किस तरह Corporate घराने के साथ हम दो हमारे दो की जुगलबंदी से भाजपा जीती।
लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा जनता सब समझ चुकी है। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में मतदान संपन्न हो चुका है और गुजरात में आगामी एक से पांच दिसंबर को चुनाव होना है।