Uncategorized

शॉर्ट टर्म में इन शेयरों में हो सकती है जोरदार कमाई, कुछ हफ्तों में ही NIFTY छू सकता है 19000 का आंकड़ा

शॉर्ट टर्म के लिए 3 कॉल जिनमें हो सकती है जोरदार कमाई

नई दिल्ली: मंथली चार्ट पर निफ्टी ने अपना हायर टॉप हायर बॉटम फॉर्मेशन बनाए रखा है और इस दौरान इसने 17,644.60 नया लाइफ टाईम हाई भी बनाया है। वीकली टाइम फ्रेम पर भी निफ्टी ने पिछले 7 हफ्तों से हायर टॉप हायर बॉटम फॉर्मेशन बनाए रखा है।

दूसरे इंडिकेटर्स पर नजर डालें तो डेली टाईम फ्रेम पर स्थित RSI लगातार 65 के स्तर के ऊपर बना हुआ है। जो इस बात का संकेत है कि शॉर्ट से मीडियम टर्म में निफ्टी ने पॉजिटीव मोमेंटम बना रहेगा ।

निफ्टी के लिए 17,254 और फिर उसके बाद 16,722 पर सपोर्ट नजर आ रहा है ।

वहीं ऊपर के लिए इसको 18,111  पर रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। अगर निफ्टी इन लेवल के ऊपर टिके रहने में कामयाब होता है तो यह आगे आने वाले कुछ हफ्तों में ही 19000 का स्तर पार करता नजर आएगा।

हमारा मानना है कि बाजार में लॉन्ग टर्म बुलिश ट्रेन्ड बना हुआ है और निफ्टी हमें कुछ ही हफ्तों में 18,111 और फिर उसके बाद 19,000 के पार जाता नजर आ सकता है।

शॉर्ट टर्म के लिए 3 कॉल जिनमें हो सकती है जोरदार कमाई

Delta Corp | LTP: Rs 237.65- इस शेयर में 301 रुपये के लक्ष्य के लिए 224 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें। इस शेयर में 3-4 हफ्ते में 27 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।

Hero MotoCorp | LTP: Rs 2,924.95- इस शेयर में 3629 रुपये के लक्ष्य के लिए 2636 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें। इस शेयर में 3-4 हफ्ते में 24 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।

Kotak Mahindra Bank | LTP: Rs 1,906- इस शेयर में 2150 रुपये के लक्ष्य के लिए 1794 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें। इस शेयर में 3-4 हफ्ते में13  फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker