जमशेदपुर : घर के दरवाजे पर ताला बंद था। चोरों ने इस बात की जानकारी कर ली होगी कि घर वाले ताला बंद कर कहीं दूर गए हैं। उनके आने में समय है। इसका लाभ उठाते हुए चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़कर लाखों की चोरी कर ली।
मामला जमशेदपुर से सटे कपाली ओपी क्षेत्र के अलबेला गार्डन का है। चोर नकदी और आभूषण चोरी कर ले गए हैं।
375000 नकद और अन्य समाज की चोरी
बताया जाता है कि घटना के वक्त घर के मालिक समीर खान अपने परिवार संग मानगो के सहारा सिटी स्थित अपने दूसरे आवास गए हुए थे। रविवार सुबह पड़ोसियों ने उन्हें फोन पर घर में चोरी होने की सूचना दी।
उन्होंने पहुंच कर देखा कि घर का दरवाजा टूटा हुआ है और अंदर के सामान बिखरे पड़े हैं। उन्होंने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
समीर खान क्या कहना है कि चोरों ने घर में रखी अलमारी को तोड़कर 3 लाख 75 हजार रुपए, दो सोने की चेन, दो सोने की अंगूठी, चार चांदी का चैन, दो रोलेक्स की घड़ी एवं दो मोबाइल फोन की चोरी कर ली है।