गिरिडीह : गर्मी (Summer) की वजह से घरवाले घर में ताला लगा कर छत पर सोने चले गए थे। सुबह उठे तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है।
घर में रखे बक्से और अलमारी का सामान बिखरा हुआ है। अलमारी से ₹30000 नकद और लगभग दो लाख के जेवरात की चोरी हो गई है।
मामला गिरिडीह (Giridih) जिले के सरिया थाना (Saria Police Station) क्षेत्र के नावाडीह पंचायत (Nawadih Panchayat) का है।
चोरी की वारदात को चोरों ने 18 अप्रैल की रात को अंजाम दिया।
प्रशासन से मामले की छानबीन करने की मांग
भुक्तभोगी देवनंदन यादव ने बताया कि 30 हजार कैश सहित चांदी के पायल, कनबाली, लहटी सहित सोने के जेवर चोर ले उड़े।
जेवर की अनुमानित कीमत 2 लाख से अधिक है। घटना के बाद पंसस प्रतिनिधि संजीत साव ने कहा कि क्षेत्र में वर्षों बाद चोरी हो रही है।
प्रशासन मामले की छानबीन करे।