Homeटेक्नोलॉजीग्राहकों को काफी पसंद आयी Maruti Suzuki की ये सस्ती कार, कीमत...

ग्राहकों को काफी पसंद आयी Maruti Suzuki की ये सस्ती कार, कीमत 5 लाख से भी कम

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

नई दिल्लीः बीते महीने मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) का जलवा बाजार पर छाया रहा। सेमीकंडक्टर चिप की कमी के चलते सभी ऑटोमेकर कंपनियों की बिक्री प्रभावित हुई थी।

पर फिर भी सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 गाड़ियों में से 8 सिर्फ मारुति सुजुकी की ही रही। आइए जानते हैं कौन सी गाड़ी पिछले महीने सबसे ज्यादा खरीदी गई।

ग्राहकों को काफी पसंद आयी मारुति सुजुकी की ये सस्ती कार, कीमत 5 लाख से कम

12 फीसदी की ग्रोथ

दिसंबर 2021 में मारुति सुजुकी वैगनआर (Maruti Suzuki WagonR) सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी रही है। इसकी कुल 19,728 यूनिट्स बिकी हैं। जबकि दिसंबर 2020 में वैगनआर की कुल 17,684 यूनिट्स बिकी थीं।

ग्राहकों को काफी पसंद आयी मारुति सुजुकी की ये सस्ती कार, कीमत 5 लाख से कम

इस तरह दिसंबर 2021 में इस मॉडल ने 12 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है। लिस्ट में दूसरे पायदान पर मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) और मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) रही हैं। इनकी दिसंबर 2021 में क्रमश: 15,661 यूनिट्स और 14,458 यूनिट्स बिकी हैं।

ग्राहकों को काफी पसंद आयी मारुति सुजुकी की ये सस्ती कार, कीमत 5 लाख से कम

Maruti WagonR की कीमत

मारुति सुजुकी वैगनआर की शुरुआती कीमत 4.93 लाख रुपये हैं जो 6.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। यह कार कुल तीन ट्रिम्स: LXi, VXi, और ZXi में आती है।

इस हैचबैक का सीधा मुकाबला Tata Tiago, Hyundai Santro, Datsun GO, और Maruti Suzuki Celerio जैसी गाड़ियों के साथ चलता रहता है। यह दो पेट्रोल इंजन 1-लीटर (68PS/90Nm) और 1.2-लीटर (83PS/113Nm) में आती है।

ग्राहकों को काफी पसंद आयी मारुति सुजुकी की ये सस्ती कार ,कीमत 5 लाख से कम

फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मैनुअल एसी, सभी चार पावर विंडो, कीलेस एंट्री और स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो और कॉलिंग कंट्रोल के साथ मिलते हैं।

वैगन आर में सेफ्टी के लिए ड्राइवर एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, और रियर पार्किंग सेंसर जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स शामिल होते हैं।

यह भी पढ़ें: कच्चे प्याज की बदबू बनता है एंबेरेसमेंट कारण तो,अपनाये ये टिप्स और खाये प्याज बेफिक्र 

ग्राहकों को काफी पसंद आयी मारुति सुजुकी की ये सस्ती कार, कीमत 5 लाख से कम

spot_img

Latest articles

जिला अदालत भवन निर्माण पर हाईकोर्ट सख्त, मांगी पूरी रिपोर्ट

High Court Strict on Construction of District court Building : राज्य की जिला अदालतों...

पलामू में आधुनिक पुलिस व्यवस्था की ओर बड़ा कदम, बनेगा 6 मंजिला बहुउद्देश्यीय पुलिस भवन

Major step Towards Modern Policing in Palamu: पलामू जिले में पुलिस व्यवस्था को और...

स्मार्ट मीटर में बैलेंस नेगेटिव होते ही कट रही बिजली, रांची में हजारों कनेक्शन बंद

Electricity Department Tightens Rules : रांची में स्मार्ट मीटर वाले बिजली उपभोक्ताओं (Electricity Consumers)...

खबरें और भी हैं...