Latest NewsUncategorizedयूं दी गई शहीद कर्नल-मेजर की अंतिम विदाई ...मां ने हाथ जोड़ा,...

यूं दी गई शहीद कर्नल-मेजर की अंतिम विदाई …मां ने हाथ जोड़ा, 6 साल के बेटे की सलामी

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

नई दिल्ली:  बुधवार को जम्मू कश्मीर में अनंतनाग जिले में एक ऊंचाई वाले इलाके में आतंकवादियों के साथ सेना और पुलिस के जवानों की मुठभेड़ हो गई थी, जिसमें 19 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनैक और पुलिस उपाधीक्षक हुमायूं भट गंभीर रूप से घायल हो गए थे।  जिन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था।

शहीद हुए कर्नल मनप्रीत सिंह और मेजर आशीष को आज शुक्रवार को देश ने अंतिम विदाई दी। देश की रक्षा में सिर्फ एक सैनिक शहीद ही नहीं होता, देश एक राष्ट्ररक्षक को खोता है। परिवार अपने बेटे, पति, पिता को खोता है।

बेटे ने दी मुखाग्नि

मोहाली के कर्नल मनप्रीत सिंह को सात साल के बेटे कबीर ने एक सैनिक की तरह वर्दी पहनकर मुखाग्नि दी। इस दौरान बेटे और बेटी ने सैल्यूट किया।

पत्नी और मां ने हाथ जोड़कर अंतिम प्रणाम किया। सेना के एक अफसर मनप्रीत के बेटे को गोद में लिए नजर आए, जबकि परिवार और अन्य लोग शहीद कर्नल को अंतिम विदाई दे रहे थे। कर्नल मनप्रीत की पत्नी, बहन, मां और परिवार के अन्य सदस्य गमगीन थे।

2016 में हुई थी शादी

संदीप सिंह ने बताया कि मनप्रीत भैया अपने परिवार से बेहद प्यार करते थे। सारा परिवार मोहाली में रहता है। लेकिन भाभी जगमीत ग्रेवाल टीचर हैं।  उनकी पोस्टिंग मोरनी के सरकारी स्कूल में है।

इसलिए वह बेटे कबीर सिंह और बेटी वाणी के साथ अपने माता-पिता के घर यानि पंचकूला में रह रही हैं, क्योंकि वहां से भाभी का स्कूल पास में है। भाभी को पहले हमने इस बात की जानकारी नहीं दी थी कि भैया शहीद हो गए हैं।

बाद में उन्हें इस बारे में बताया गया। मनप्रीत सिंह की साल 2016 में पंचकूला निवासी जगमीत कौर से शादी हुई थी।

मेजर आशीष धौंचक को किया गया अंतिम प्रणाम

आज ही देश ने पानीपत के मेजर आशीष धौंचक को भी अंतिम प्रणाम किया है। जो घने जंगलों में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान गोली लगने के बाद भी आतंकियों का मुकाबला करना चाहते थे।

इसी महीने की तेईस तारीख को मेजर आशीष अपने जन्मदिन पर घर आने वाले थे। नए घर में अपने पूरे परिवार को लेकर जाने वाले थे। उससे पहले तिरंगे में लिपटकर पहुंचे।

गाड़ी की आगे की सीट पर हाथ जोड़कर अपने बेटे को अंतिम विदाई देती एक मां को देखकर हर किसी का दिल पसीज गया। जिसने भी शुक्रवार को इस मां का वीडियो देखा, वो ये ही कहता रहा कि नमन है इन मां को, जो अपने वीर बेटे मेजर आशीष की शहादत के बाद अंतिम प्रणाम कर रही हैं।

तीन बहनों के अकेले भाई और ढ़ाई साल की बेटी के पिता मेजर आशीष देश के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा लिए आतंकियों से लड़ते हुए शहीद हो गए।

आशीष 2012 में बतौर लेफ्टिनेंट भर्ती हुए थे 

25 साल की उम्र में आशीष 2012 में भारतीय सेना में बतौर लेफ्टिनेंट भर्ती हुए थे. ठिंडा, बारामूला और मेरठ में तैनात रहे। 2018 में काबिलियत के दम पर आगे बढ़ते हुए मेजर बने।

दोस्तों से हमेशा आतंकियों को खत्म करके शांति लाने की बात करने वाले मेजर आशीष के अंतिम सफर में पानीपत में दस हजार से ज्यादा लोग जुटते हैं.  भारत माता की जय के नारों के साथ पूरा पानीपत में गूंजता नजर आया।

चार दिनों से जारी है एनकाउंट

अनंतनाग के गडूल कोकेरनाग में चौथे दिन भी आतंकियों से एनकाउंटर हो रहा है। सुरक्षा बल पहाड़ पर छिपे आतंकवादियों पर ड्रोन और रॉकेट लॉन्चर से हमला कर रहे हैं।

सेना के कमांडो, स्निफर डॉग्स, ड्रोन, हेलिकॉप्टर आतंकियों को खोज रहे हैं। आतंकियों को घेरा जा चुका है और कभी भी आतंकियों के ढेर किए जाने की खबर आ सकती है।

spot_img

Latest articles

घर बैठे ऐसे करें SIR डेटा चेक, नाम कटने का डर होगा खत्म

Check your SIR Data from Home : भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची (Voter...

बोकारो स्टील प्लांट के GM दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार

Bokaro Steel Plant GM Arrested on rape Charges : बोकारो स्टील प्लांट के एक...

नशे में युवक ने किया बुजुर्ग के सिर पर टांगी से वार

Elderly man Attacked with a Sickle on his Head : लातेहार जिले के महुआडांड़...

खबरें और भी हैं...

घर बैठे ऐसे करें SIR डेटा चेक, नाम कटने का डर होगा खत्म

Check your SIR Data from Home : भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची (Voter...

बोकारो स्टील प्लांट के GM दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार

Bokaro Steel Plant GM Arrested on rape Charges : बोकारो स्टील प्लांट के एक...