Redmi 12C : अगर आप एक शानदार फीचर्स वाला बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन (Budget Friendly Smartphone) की तलाश कर रहे हैं तो आज हम आपका काम आसान करने वाले हैं।
दरअसल Redmi 12C शानदार फीचर्स के साथ एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन (Budget Friendly Smartphone) है। इस फोन को भारत में अप्रैल 2023 में लॉन्च किया गया था। 10 हजार रुपये के बजट के अंदर आने वाले इस फोन में HD+ Display और 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
Redmi अब Redmi 12C पर 1000 रुपये का Discount दे रही है। यहां हम आपको Redmi 12C के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Redmi 12C पर मिल रहा ऑफर
Redmi 12C को भारतीय बाजार में 8,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। हालांकि, हाल ही में लॉन्च हुआ Xiaomi फोन अब 200 रुपये के डिस्काउंट के बाद 8,799 रुपये में उपलब्ध है।
इसके अलावा कंपनी ने लिमिटेड टाइम के लिए स्पेशल ऑफर (Special Offer) के तहत 800 रुपये का Discount भी पेश किया है। ध्यान दें कि यह Offer सिर्फ 4GB बेस मॉडल के लिए ही है।
बैंक कार्ड पर भी मिल रहा है ऑफर
इस डिस्काउंट का लाभ लेने के लिए ग्राहकों को ICICI, HDFC क्रेडिट और HDFC डेबिट कार्ड से भुगतान करना होगा। इसके बाद ई-कॉमर्स साइट Amazon पर फोन की कीमत 7,999 रुपये तक गिर सकती है।
Amazon ने क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड ऑफर (Credit Card and Debit Card Offers) के लिए 15 जून की तारीख को तय किया है, लेकिन UPI offer के लिए ऐसी कोई तारीख नहीं है।
Redmi 12C के शानदार स्पेसिफिकेशन
Redmi 12C में 6.71 इंच की IPS LCD HD+ Display दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1650 x 720 पिक्सल, आस्पेक्ट रेशियो 20.6:9 और ब्राइनेट 500 निट्स तक है। ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) की बात करें तो यह फोन Android 12 पर बेस्ड MIUI 13 पर काम करता है।
प्रोसेसर के मामले में Redmi 12C में Helio G85 दिया गया है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल (Selfie and Video Call) के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Battery Backup की बात करें तो Redmi 12C में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।