iPhone : iPhone इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आप जरूर पढ़ें। Apple 12 सितंबर को अपनी नई सीरीज यानी iPhone 15 लॉन्च करेगी। इस सीरीज को लेकर कई खबरें सामने आई हैं। कहा जा रहा है कि iPhone 13 Mini को iPhone 15 सीरीज लॉन्च के बाद बंद किया जा सकता है। Apple iPhone 15 सीरीज के लॉन्च के बाद कम से कम चार फोन बंद कर सकता है जिसमें iPhone 14 Pro, iPhone 14 Pro Max, iPhone 12 और iPhone 13 Mini शामिल हो सकते हैं।
iPhone 13 Mini हो सकता है बंद
कंपनी ने इसकी आधिकारिक जानकारी तो नहीं दी है लेकिन ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन ने X प्लेटफॉर्म पर कहा है कि iPhone 13 Mini का स्टॉक कम चल रहा है।
इसके लिए अलावा अमेरिका में Apple का ऑनलाइन स्टोर iPhone 13 Mini के कुछ मॉडलों के लिए 2-3 हफ्ते का अनुमानित डिलीवरी टाइम ले रहा है। वहीं, बाकी के मॉडल्स के लिए 6 से 8 हफ्ते का समय मांगा जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस कमी के पीछे का कारण iPhone 15 Mini का बंद होना हो सकता है। हालांकि, कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि तो नहीं की गई है। बता दें कि पिछले साल iPhone 14 के लॉन्च के बाद, कंपनी ने iPhone 11 और iPhone 12 Mini को बंद कर दिया था।
जानें iPhone 13 सीरीज के बारे में सब कुछ
iPhone 13 लाइनअप में 4 फोन्स थे जिसमें iPhone 13, 13 Mini, 13 Pro और 13 Pro Max शामिल था। इन फोन्स को वर्ष 2021 में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के समय iPhone 13 के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये थी। वहीं, iPhone 13 Pro वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपये थी। iPhone 13 Pro Max की कीमत 1,29,900 रुपये थी। iPhone 13 Mini की कीमत 69,900 रुपये थी।