साहिबगंज : अनोखे किस्म के बच्चों के जन्म की घटनाएं रह-रह कर Media और Social Media में आती रहती हैं। ऐसे ही एक बच्चे का जन्म झारखंड में साहिबगंज जिले के मंडरो प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को हुआ है।
इस बच्चे को जिस महिला ने जन्म दिया है, वह सिमड़ा पंचायत के बड़ा केंदुआ गांव की मेरी हांसदा हैं। बताया जाता है कि मेरी हांसदा ने जिस शिशु (Infant) को जन्म दिया है, उसके हाथ और पैर दोनों में 6-6 अंगुलियां है। मुंह में दो दांत भी निकल आए हैं।
खुश हैं माता-पिता
शिशु के पिता जोकिन सोरेन (Joaquin soren) घर में संतान के पैदा होने से खुश हैं। बताया जाता है कि बच्चे को देखने के लिए सीएचसी में परिजनों व शुभचिंतकों की भीड़ लगी हुई है।
सीएचओ मोहन सिंह जाटव (CHO Mohan Singh Jatav) ने बताया कि महिला की नॉर्मल डिलीवरी (Normal delivery) कराने में एएनएम पूनम कुमारी (ANM Poonam Kumari) सफल रहीं। बच्चे का वजन 2 किलो 450 ग्राम है। जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। माता-पिता खुश हैं।