सिंगापुर: जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Former Prime Minister Shinzo Abe) की हत्या के कुछ घंटे बाद सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग (Prime Minister Lee Hsien Loong) को एक व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी। इस व्यक्ति को सिंगापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
सिंगापुर के अधिकारियों का कहना है कि इस व्यक्ति की उम्र 45 साल है। इस व्यक्ति ने प्रधानमंत्री ली सीन लूंग के खिलाफ फेसबुक पर टिप्पणी अपलोड की।
अधिकारियों के मुताबिक वेब पोर्टल चैनल न्यूज एशिया (Web Portal Channel News Asia) के फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में यह धमकी दी गई थी।
स्ट्रेट्स टाइम्स अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस को प्रधानमंत्री ली के खिलाफ हिंसा भड़काने की धमकी के संबंध में शुक्रवार दोपहर 3ः10 बजे एक रिपोर्ट मिली।
आबे सिंगापुर के थे अच्छे दोस्त
पुलिस जांच के बाद इस व्यक्ति का पता लगाने में सफल रही और उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के पास से एक लैपटाप, एक टैबलेट और चार मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
चैनल न्यूज एशिया की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस जांच जारी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि हिंसा के लिए उकसाने वाले को दोषी पाए जाने पर पांच साल तक की जेल, जुर्माना या दोनों हो सकता है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ली ने शुक्रवार को आबे के निधन पर शोक व्यक्त किया था और हत्या को “हिंसा का मूर्खतापूर्ण कार्य” बताया था।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ली ने फेसबुक पर लिखा था-“आबे सिंगापुर के अच्छे दोस्त थे। मैंने मई में अपनी टोक्यो यात्रा पर उनके साथ खाना खाया था। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।”