धनबाद: यूको बैंक (Uco Bank) मैथन से 20 लाख रुपये फर्जी तरीके से ट्रांजेक्शन किये जाने के मामले में मैथन पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
ट्रांजेक्शन करने वाले तीन अपराधियों को लैपटॉप, थम्ब मशीन, मोबाइल, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासबुक, चेकबुक, एटीएम कार्ड बरामद किया है।
निरसा डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा ने शनिवार को पत्रकारों से कहा कि यूको बैंक (Uco Bank) मैथन के शाखा प्रबंधक अभय प्रकाश मैथन ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
सतीश कुमार यादव, रमेश कुमार, पूनम कुमारी, संदीप कुमार सभी ने साजिश रच फर्जी कागजात प्रस्तुत कर खाता खोल अमानत में खयानत का आरोप लगाया गया है।
शाखा प्रबंधक की शिकायत पर इनसबों के घरों में छापेमारी की गई। इसमें तीन अपराधी सतीश कुमार यादव न्यू भमाल निरसा, रमेश कुमार जमुई एवं संदीप कुमार यादव पीठाकियारी निरसा को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इनके पास से काफी मात्रा में अवैध तरीके से काम करने वाले कागजात जब्त किया गया।
ये लोग गूगल क्रोम से फर्जी पासबुक, एटीएम बनाकर साइबर क्राइम करने वाले को उपलब्ध कराते है। ये सब अबतक यूको बैंक से 20 लाख का फर्जी ट्रांजेक्शन कर चुके हैं।