झारखंड

रांची में फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से लूटपाट मामले में तीन गिरफ्तार

अनिल कंपनी का संजीदा खातून के नाम का पासबुक और घटना में प्रयोग किया गया बाइक बरामद किया गया है

रांची: चान्हो थाना पुलिस ने फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से लूटपाट मामले (Employee Robbery Case) का खुलासा करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

इनके पास से लूटे गए Samsung Company का टैब, 20 हजार नकदी, फाइनेंस कंपनी का पहचान पत्र, फाइनेंस कंपनी का 27 पीस कैश मेमो, अनिल कंपनी का संजीदा खातून के नाम का पासबुक और घटना में प्रयोग किया गया बाइक बरामद किया गया है।

30 जून को डेढ़ लाख रुपये की लूट

ग्रामीण SP नौशाद आलम (SP Naushad Alam) ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में अधनु पाहन, विजय उरांव और दीपक ठाकुर शामिल हैं।

आरोपितों ने चान्हो थाना क्षेत्र के हर्रा एवं लेपसर गांव के समीप बंद पड़े ईट भट्ठा के पास भारत फाइनेंस कंपनी की मांडल शाखा के Collection Boy से 30 जून को डेढ़ लाख रुपये लूट लिया था।

निशानदेही पर दो अपराधियों को किया गिरफ्तार

SP ने बताया कि खलारी DSP अनिमेष नैथानी (DSP Animesh Naithani) के नेतृत्व में गठित टीम ने दीपक ठाकुर को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की। उसन घटना में संलिप्तता स्वीकार करते हुए साथियों की जानकारी पुलिस को दी।

पुलिस ने उसकी निशानदेही पर अन्य दो अपराधियों को गिरफ्तार किया। सुनील खलखो तुपुदाना से पूर्व में जेल जा चुका है।

पुलिस टीम में अवधेश ठाकुर, रंजय कुमार, अंकित कुमार, संजय कुमार सिंह सहित सशस्त्र बल शामिल थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker