दुमका में चोरी के आरोप मे तीन गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

दुमका: जिले के मसलिया में पदस्थापित स्वास्थ्यकर्मी के बंद घर में लाखों की चोरी (Theft) का मुफस्सिल थाना पुलिस ने खुलासा कर लिया है।

पुलिस ने नगदी और चोरी का समान बरामद करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसकी जानकारी SDPO, सदर मो नूर मुस्तफा (Mo Noor Mustafa) ने दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने सोने का एक नेकलेस, एक चेन, दो चुड़ी, 4 अंगूठी, दो कंगन, दो झुमका, दो मंगटिकिया समेत 60 हजार नगदी बरामद करते नगर थाना क्षेत्र के रसिकपुर खैरापाड़ा निवासी मितन साह, मुनीबाबा कुटिया निवासी रवि यादव उर्फ जग्गा एवं रसिकपुर के बढ़ईपाड़ा का रहने वाला राजा शर्मा (Raja Sharma) उर्फ भूता को गिरफ्तार किया है।

Share This Article