रांची: रांची की मांडर (Mandar) थाना पुलिस ने चोरी की गई बोलेरो पिकअप (Bolero Pickup) वाहन के साथ तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की गई बोलेरो पिकअप वाहन बरामद किया गया है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम (SP Naushad Alam) ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि आरोपितों में अब्दुल बारीक,आबिद अंसारी और अताउल्लाह हक अंसारी शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि 23 सितंबर को महमूद अंसारी ने थाने में लिखित आवेदन दिया था कि उनका बोलेरो पिकअप वाहन घर के सामने से चोरी हो गया है।
दोनों वर्ष 2017 में चान्हो थाना से जा चुके हैं जेल
SP ने बताया कि गिरफ्तार अब्दुल बारीक (Abdul Barik) और आबिद अंसारी (Aabid Ansari) का पूर्व का आपराधिक इतिहास रहा है।
दोनों वर्ष 2017 में चान्हो थाना (Chanho Thana) से जेल जा चुके हैं। SP ने बताया कि पुलिस टीम में मांडर अंचल इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह, मांडर थाना प्रभारी विनय यादव, विनोद पासवान, प्रिया लक्ष्मी टुडू, सुभान खान, राजीव कुमार, प्रदीप कुमार चौबे सहित सशस्त्र बल शामिल थे।