हजारीबाग : जिला के केरेडारी (Keredari) में पुलिस (Police) ने बाइक चोरी के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया साथ ही चोरी का 5 बाइक बरामद किया गया।
मामले में थाना प्रभारी एन जी केरकेट्टा (N G Kerketta) ने बताया कि 11 जून को भवानी कुमार महतो ने बाइक चोरी से संबंधित आवेदन दिया था।
जिसमें पुरना बांध के पिंटू कुमार उर्फ खिरोधर यादव, सूरज यादव, अशोक यादव और धर्मेंद्र भुइयां के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था।
निशानदेही पर दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
मामले में जांच के दौरान टंडवा के पिंटू कुमार उर्फ खिरोधर यादव को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी के बाद उसकी निशानदेही पर मामले में संलिप्त दो अन्य आरोपियों के साथ चोरी की पांच बाइक बरामद की गई।
आरोपियों के पास से लाल रंग की पैशन प्रो जेएच 13 एफ 5712, TV एस स्पोर्ट जेएच 02 बीके 3662, काले रंग की पल्सर जेएच 01 ए एल 2322, लाल रंग की हीरो होंडा जेएच 01 क्यू 1923 और एक पैशन प्रो जेएच 01डी पी 1770 बरामद की गई है।