झारखंड

देवघर में डूबने से तीन बच्चे की मौत

देवघर : नगर थाना क्षेत्र के सिंघवा मोहल्ले स्थित नंदन पहाड़ लेक (Nandan Pahar Lake) में शुक्रवार को डूबने से तीन बच्चे की मौत (Death)  हो गई। जानकारी के अनुसार साकेत बिहार मोहल्ले के रहनेवाले आदित्य मिश्रा सहित चार युवक घूमने के लिए आये हुए थे।

उसी दौरान वे लोग नंदन पहाड़ लेक में पैर धोने के लिए नीचे उतरे थे। तभी आदित्य मिश्रा सहित तीनों युवक डूब गए।

अपने साथियों के डूबते देख एक अन्य युवक वहां से फरार हो गया तथा घर जाकर अपने परिजनों को अपने साथियों को डूबने की जानकारी दी । परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।

सूचना के दो घंटे बाद भी पुलिस ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई फिर सांसद निशिकांत दुबे (MP Nishikant Dubey) ने मामले में त्वरित कार्यवाही करने के लिए एसपी को फोन कर निर्देश दिया।

शव को सदर अस्पताल लेकर गया

इसके बाद NDRF की टीम पहुंची और तीनों को निकालने में जुट गई। इस दौरान मृतक के परिजनों ने देवघर पुलिस प्रशासन पर जमकर हंगामा किया।

NDRF की टीम ने दो युवकों के शव को तो तुरंत निकाल लिया लेकिन एक अन्य के शव (Dead Body) को निकालने के लिए काफी मसक्कत की तब जाकर शव को निकाला जा सका।

परिजनों ने तीनों युवकों के शव को सदर अस्पताल (Sadar Hospital) लेकर गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker