पटना: राजधानी पटना (Patna) के आलमगंज क्षेत्र के बिस्कुमन कॉलोनी में बीती देर रात से लेकर अबतक तीन लोगों की मौत (Death) हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने मृतकों की पहचान विवेक कुमार, अखिलेश कुमार और गोलू के रूप में की है। भोलू कुमार का निजी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है। मृतक के परिजनों ने बताया कि तीनों ने शराब पीने के बाद पेट दर्द और धुंधलापन की शिकायत की थी।
जांच में पता चला कि वे एक दोस्त के घर शराब (Liquor) पीने गए थे। दो की मंगलवार रात में मौत हो गई थी। सूचना पर आलमगंज पुलिस की एक टीम बुधवार को मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (Nalanda Medical College and Hospital) भेज दिया।
32 लोगों की मौत जहरीली शराब से हुई
DSP पटना सिटी अमित शरण (City Amit Sharan) ने बताया कि मृतकों के परिजनों ने बताया कि उनकी मौत शराब पीने के बाद हुई है।
जांच के दौरान पता चला कि तीनों कहीं से शराब पीकर घर आए थे। एक की मौत मंगलवार शाम करीब पांच बजे जबकि दूसरे की रात में मौत हो गई। मृतकों का पोस्टमार्टम चल रहा है।
उल्लेखनीय है कि इस साल अब तक बिहार में कम से कम 32 लोगों की मौत जहरीली शराब (Alcohol) से हुई है।