बगदाद: Iraq के पूर्वी प्रांत दियाला (Eastern Province Diyala) में हवाई हमले में इस्लामिक स्टेट (IS) के तीन आतंकवादी (Terrorist) मारे गए। सुरक्षा सूत्रों (Security Sources) ने शनिवार को यह जानकारी दी।
दियाला पुलिस (Diyala Police) के मेजर अला अल-सादी ने समाचार एजेंसी Xinhua को बताया कि इराकी युद्धक विमानों ने शुक्रवार को दियाला के उत्तरी हिस्से में आईएस के ठिकानों पर हवाई हमले किए और तीन आतंकवादियों को मार गिराया।
इराक में सुरक्षा स्थिति में सुधार हुआ
2017 में IS की हार के बाद से इराक (Iraq) में सुरक्षा स्थिति में सुधार हुआ है।
हालांकि, इसके अवशेष तब से शहरी केंद्रों, रेगिस्तानों और ऊबड़-खाबड़ इलाकों में पिघल गए हैं, जो सुरक्षा बलों (Security Forces) और नागरिकों के खिलाफ लगातार सैन्य अभियानों (Military Operations) के बावजूद उनके खिलाफ लगातार छापामार हमले कर रहे हैं।