झारखंड

खूंटी में जल्द तीन नये कॉलेज खुलेंगे: अर्जुन मुंडा

खूंटी: जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुुंडा (Arjun Munda) ने कहा कि केंद्र सरकार शिक्षा (Central Government Education) के विकास के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं के लिए केंद्र सरकार (Central Government) राज्य सरकार सरकार के माध्यम से राशि उपलब्ध कराती है। यह राज्य सरकार की जिम्मेवारी है कि योजनाओं को धरातल पर उतारे।

Tribal Affairs Arjun Munda

अर्जुन मुंडा शनिवार को पद्मभूषण कड़िया मुंडा के पैतृक गांव अनिगड़ा स्थित राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय (Government Upgraded High School) के सौ वर्ष पूरे होने पर आयोजित स्वर्ण जयंती समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

Tribal Affairs Arjun Munda

उपायुक्त ने भूदान करने वाले दशाय मुंडा की पुत्र वधू को किया सम्मानित

उन्होंने कहा कि सौ वर्षों से शिक्षा का जोत जला रहे ऐसे Schools के विकास के लिए योजना बनाकर भेंजें, केंद्र सरकार मदद करेगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि खूंटी जिले में बहुत जल्द तीन नये कॉलेज खुलेंगे।

 

इसके पूर्व मुख्य अतिथि के अलावा विशिष्ट अतिथि लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष कड़िया मुंडा, उपायुक्त शशि रंजन, उप विकास आयुक्त नीतीश कुुमार, SDO अनिकेत सचान ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। समारोह में उपायुक्त ने भूदान करने वाले दशाय मुंडा की पुत्र वधू को सम्मानित किया।

Tribal Affairs Arjun Munda

कार्यक्रम में खूंटी के विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला खनन पदाधिकारी जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार, भाजपा STM मोर्चा के प्रदेश सचिव जगन्नाथ मुंडा, नगर पंचायत खूंटी के अध्यक्ष अध्यक्ष अर्जुन पाहन, अरुण चंद्र गुप्ता, सुरेश जायसवाल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker