कोडरमा: Koderma जिले में सोमवार को दो सड़क हादसों (Road Accidents) में एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए।
पहली घटना में कोडरमा घाटी स्थित नौवां माइल (Ninth Mile) में छड लोड ट्रेलर (Rod Load Trailer) अनियंत्रित होकर पलट गया।
इससे चालक और उप चालक (Deputy Driver) गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान राजा सिंह ( 25 ) और शिबू साव ( 30 ) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार ट्रेलर में कोलकाता से छड लोड करके पटना की तरफ जाने के दौरान कोडरमा घाटी में ब्रेक फेल हो जाने से ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना में चालक फंस कर गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला
कोडरमा थाना प्रभारी दल बल के साथ पहुंचकर और ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला गया और एंबुलेंस (Ambulances) की मदद से अस्पताल लाया गया , जहां इलाज चल रहा है।
दूसरी घटना में डोमचांच बाजार चौक (Domchanch Bazar Chowk) के समीप वाहन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
घायल की पहचान सुंदरी देवी ( 60 ) के रूप मे हुई है। महिला पैदल बाजार जा रही थी, बाजार के पास ही एक वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे महिला गिरकर घायल हो गयी।
ग्रामीणों की मदद से कोडरमा सदर अस्पताल (Koderma Sadar Hospital) में भर्ती कराया गया है।