रांची: रांची की तुपुदाना (Tupudana) ओपी पुलिस ने अफीम और डोडा (नशीला पदार्थ) के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार तस्करों (Smugglers) के नाम राजेश नाग, एतवा मिर्धा और महबूब आलम है।
राजेश नाग के पास से 492 ग्राम अफीम (Opium) और एक स्कूटी, एतवा और महबूब के पास से 594.55 किलो डोडा, दो मोबाइल और एक वैन जब्त की गई है।
दसमाइल चौक से अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया
हटिया DSP राजा कुमार मित्रा ने शनिवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अफीम और डोडा (Opium & Doda) का कारोबार किया जा रहा है।
सूचना के बाद छापेमारी कर दसमाइल चौक से अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया।
इसके बाद छापेमारी के क्रम में रिंग रोड से दो तस्करों को डोडा के साथ गिरफ्तार किया गया।