रांची में बाइक चोर गिरोह के तीन चोर गिरफ्तार, चोरी की R15 बाइक, Pulsar 220, Apache और स्कूटी बरामद

0
32
Advertisement

रांची: टाटीसिलवे थाना पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में टाटीसिलवे थाना बीट बांग्ला निवासी विजय ठाकुर और लोअर बाजार थाना के कुरैशी मोहल्ला निवासी इम्तियाज अंसारी है।

जबकि मामले में एक किशोर को निरुद्ध किया गया है।

इनके पास से चोरी का एक आर वन-5 बाइक, 1 पल्सर 220 बाइक और 1 अपाचे बाइक तथा एक स्कूटी बरामद किया गया है।

ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने महिलौंग पंचायत भवन के पास से दो संदिग्ध व्यक्ति को पल्सर बाइक सहित पकड़ा गया।

पकड़ाये व्यक्तियों से बाइक से संबंधित कागजात की मांग की गई तो उनके द्वारा कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया।

जांच के क्रम में उक्त बाइक चोरी का पाया गया। जिसमें गलत नंबर प्लेट लगाया गया था, जो कि कैच बांग पेट्रोल पंप रामपुर से 14 सितंबर को चोरी की गई थी।

एसपी ने बताया कि पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार बाइक चोर गिरोह के अपराधियों ने बताया कि 29 अगस्त को महिलौंग से इनके द्वारा एक स्कूटी की चोरी की गई थी जिसे इम्तियाज अंसारी को रखने के लिए दिए हैं।

इसके अलावा एक अपाचे बाइक 30 अगस्त को कांटा टोली से चोरी करने और आर वन -5 को खेल गांव थाना क्षेत्र के लालगंज के समीप से चोरी करने की भी बात स्वीकार की है।

इनके निशानदेही पर चोरी की तीन बाइक और एक स्कूटी को बरामद किया गया। तीनों से पूछताछ की जा रही है।