गढ़वा: सदर थानांतर्गत चिरौंजिया गांव निवासी मुन्नीलाल राम के बेटे अजीत राम उर्फ चरख राम ने मंगलवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली।
घटना के संबंध में परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार अजीत की शादी पलामू (Palamu) जिले के चियांकी गांव में तय हुई थी। 30 अप्रैल को उसका तिलक होना था।
मंगलवार को ही युवक ने परिजनों के साथ मिलकर शादी के लिए शॉपिंग (Shopping) भी की थी। मार्केट से आने के बाद सभी खाना खाकर घर में सो गए थे।
पहले भी बहन ने की थी आत्महत्या
सभी के सोने के बाद युवक ने रात में अपने कमरे में फांसी लगा ली। सुबह होने पर परिजनों ने उसका शव फंदे से झूलता हुआ पाया।
जिसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
परिजनों ने आगे बताया कि पहले उसकी बहन ने भी शादी होने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।