मुंबई: कलर्स (Colors) के सबसे पसंदीदा रियलिटी शो Bigg Boss 16 के आखिरी तीन हफ्ते बाकी हैं, अभी जो कंटेस्टेंट्स Bigg Boss के घर में अपनी जगह बनाएं हुए हैं उनमें से एक टीना दत्ता भी हैं।
खबर है की फिनाले से पहले ही उन्हें कलर्स का हिट टीवी सीरियल (TV Serial) मिला, जो उन्होंने साइन भी कर लिया है।
इस शो का नाम है “दुर्गा और चारु” सीरियल में अदाकारा लीप के बाद लीड रोल (Lead Role) में नजर आएंगी। अभी ये जानकारी नहीं मिली है कि टीना दत्ता (Tina Dutta) शो में दुर्गा या चारू किस किरदार को निभाने वाली हैं।
इससे पहले कलर्स के ही सुपरहिट सीरियल ‘उतरन’ में नजर आई थी
TV सीरियल दुर्गा और चारू कलर्स TV पर प्रसारित हो चुके सुपरहिट टीवी सीरियल बैरिस्टर बाबू का सीक्वल शो है।
इस TV सीरियल को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। इस शो के हिट होने के बाद मेकर्स शो का सीक्वल लेकर आए थे।
जिसे दुर्गा और चारू का नाम दिया गया। इसमें बैरिस्टर बाबू (Barrister Babu) के मुख्य किरदारों के बच्चों की कहानी दिखाई जा रही है।
इस TV सीरियल को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया है। लीप के बाद सीरियल में टीना दत्ता को एंट्री होगी, इससे पहले टीना दत्ता कलर्स के ही सुपरहिट सीरियल ‘उतरन’ में नजर आई थी।