नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य डेरेक ओ ब्रायन (Derek O’Brien) को सदन में अशोभनीय और अभद्र व्यवहार की वजह से मंगलवार को मानसून सत्र (Mosson Session) की पूरी कार्यवाही के लिए निलंबित कर दिया।
सदन के नेता पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने कहा कि डेरेक का आचरण संसदीय गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला है। वह लगातार कार्यवाही को बाधित कर रहे हैं। सभापति की अवज्ञा कर रहे हैं।
लोकसभा में हंगामा के चलते प्रश्नकाल पूरा नहीं हो सका
डेरेक के निलंबन का प्रस्ताव पीयूष गोयल ने सदन के सामने रखा। सभापति जगदीप धनखड़ ने प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए डेरेक के निलंबन की घोषणा की।
उल्लेखनीय है कि डेरेक इससे पहले भी सदन की कार्यवाही से निलंबित हो चुके हैं। कल भी गृहमंत्री अमित शाह के संबोधन के समय डेरेक ने कई बार शोर- शराबा किया था।
दूसरी ओर, लोकसभा में हंगामा (Ruckus in Lok Sabha) के चलते प्रश्नकाल पूरा नहीं हो सका। हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही को दोपहर 12:00 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा।