TNUSRB Recruitment 2023 : तमिलनाडु यूनिफॉर्मड सर्विसेज रिक्रूटमेंट बोर्ड (TNUSRB) ने पुलिस उप-निरीक्षकों (तालुक, AR और TSP) के पदों पर उम्मीदवारों (केवल Indian Citizens) से ऑनलाइन आवेदन (Online Application) मांगे हैं।
इस भर्ती प्रक्रिया का ऑफिशियल नोटिफिकेशन (Official Notification) भी जारी कर दिया गया है। इन पदों के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड की Official Website tnusrb.tn.gov.in पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ये होगी सैलरी
इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों (Selected Candidates) को 36,900 रुपये से लेकर 1,16,600 रुपये तक सैलरी दी जाएगी। बता दें कि इन पदों के लिए Application Process 1 जून 2023 से शुरू की जाएगी।
वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 जून 2023 तय की गई है। Board इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 621 रिक्त पदों को भरेगा।
देखें पदों का विवरण
1- पुलिस उप-निरीक्षक (तालुक): 366 पद
2- पुलिस उप-निरीक्षक (AR): 145 पद
3- पुलिस उप-निरीक्षक (TSP): 110 पद
शैक्षिक योग्यता
आवेदक के पास डिप्लोमा पाठ्यक्रम (Diploma Courses) के मामले में 10+2+3/4/5 Pattern या 10+3+2/3 पैटर्न में University Grants Commission/सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से प्राप्त Graduation की डिग्री होनी चाहिए।
हालांकि, उपरोक्त Pattern के बिना ओपन यूनिवर्सिटी के माध्यम से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करने वाले उम्मीदवार इस भर्ती के पात्र नहीं होंगे।
जानें चयन प्रक्रिया
जो उम्मीदवार उपरोक्त पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए भर्ती Notification को Download कर उसकी जांच कर सकते हैं। साथ ही उपरोक्त पदों से संबंधित सभी जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।