झारखंड में कल सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल रहेंगे बंद, जानें वजह

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: झारखंड के सरकारी और प्राइवेट स्कूल (government and private schools) सोमवार को बंद रहेंगे। इस दौरान नौवीं और 11वीं की परीक्षा भी स्थगित रहेगी।

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन और विभिन्न संगठनों द्वारा सोमवार को भारत बंद की घोषणा को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से झारखंड के सरकारी एवं निजी स्कूल बंद रहेंगे।

इसे लेकर रविवार को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने सभी जिलों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया है। वहीं दूसरी ओर बंद को देखते हुए नौवीं और 11वीं की परीक्षा को स्थगित किया गया है।

इस संबंध में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता सचिव राजेश शर्मा (Rajesh Sharma) ने बताया कि बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए एहतियातन स्कूलों को बंद किया गया है।

रविवार होने की वजह से नोटिफिकेशन नहीं निकाला गया है, वहीं राज्य के सभी जिलों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

सोमवार को होने वाली 11वीं की परीक्षा स्थगित

उन्होंने बताया कि जिलों को भेजे गये निर्देश में कहा गया है विभिन्न संगठनों द्वारा आहूत बंद को देखते हुए स्कूलों में कक्षाएं स्थगित रखने का निर्णय लिया गया है।

शिक्षा विभाग (Education Department) के निर्देश के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक ने इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया है।

विभाग के निर्देश के बाद राजधानी के निजी स्कूलों ने भी कक्षा स्थगित रखने की घोषणा की है। शर्मा ने कहा कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से ली जाने वाली नौवीं और 11वीं की परीक्षा को भी स्थगित किया गया है।

सोमवार को होने वाली 11वीं की परीक्षा स्थगित (Exam Postponed) कर दी गयी है। परीक्षा की अगली तिथि बाद में घोषित की जायेगी।

Share This Article