लगातार बारिश के कारण पानी में डूबी बासुकीनाथ रेलवे स्टेशन की पटरी

News Aroma Media
1 Min Read

दुमका: जिले में हो रही लगातार बारिश (Rain) के कारण प्रसिद्ध बाबा बासुकीनाथ धाम स्टेशन (Baba Basukinath Dham Station) की पटरी पानी में डूब गयी है।

पटरी के पानी में डूबने से आवागमन बाधित हो गया है। दुमका जसीडीह पैसेंजर ट्रेन करीब एक घंटे से खड़ी रही, जिससे यात्री और श्रद्धालुओं (Travelers and Pilgrims) को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा।

हालांकि रेलवे प्रशासन (Railway Administration) पानी की निकासी और ट्रेन की परिचालन की व्यवस्था में लग गया है।

TAGGED:
Share This Article