दुमका: सड़क,पर्यटन क्षेत्र के विकास सहित कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित बैठक मंगलवार को हुई।
बैठक की अध्यक्षता विधायक बसंत सोरेन ने की।
बैठक में डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल, डीसी राजेश्वरी बी, एसपी अंबर लकड़ा सहित अन्य उपस्थित थे।
बैठक में जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए शहरी क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया गया।
साथ ही बाजार क्षेत्रों में भी विधि व्यवस्था को बेहतर करने के लिए कैमरे लगाने और पहले से लगे सीसीटीवी के मेंटेनेंस का कार्य कराने को लेकर डीपीआर बनाकर आगे की कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया।
स्थानीय लोगों की बिजली, सड़क से संबंधित समस्याओं पर चर्चा की गई।
यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस प्रतिनियुक्त किये जायेंगे, जो ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने का कार्य करेंगे।