हजारीबाग: हजारीबाग (Hazaribagh) के पदमा रोमी में एक दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident) हुआ है।
जिसमें एक टाटा सुमो और बुलेट में भीषण टक्कर हो गई । जिसके बाद सुमो अनियंत्रित हो कर कुएं में जा गिरी।
इस हादसे में 6 की मौत हो गई और 3 गंभीर रूप से घायल है।
हादसे में सुमो में सवार 6 लोगों की मौत हो गई है जबकि तीन लोगों के घायल होने की सूचना है।
हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
कार चालक की बुलेट सवार को बचाने की कोशिश
हजारीबाग की तरफ से जा रही एक कार पदमा रोमी के पास एक बुलेट से टकरा गई।
बुलेट से टकराने के बाद कार चालक बुलेट सवार को बचाने की कोशिश में अनियंत्रित हो गया और पूरी कार सहित कुएं में गिर गया।
बताया जा रहा है कि कार में जो भी लोग सवार थे उसमें 6 लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हैं।
घायलों को इलाज के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल (Hazaribagh Sadar Hospital) भेजा गया है।
परिचालन को सामान्य करने की प्रक्रिया जारी
घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची।
घायलों को बेहतर उपचार के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है। पुलिस ने सभी मृतकों के शव कब्जे में ले लिए हैं।
इसी के साथ परिचालन को सामान्य करने की प्रक्रिया चल रही है।