धनबाद : धनबाद (Dhanbad) जिले के पुलिस कप्तान संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) ने जिले के 5 थाना प्रभारियों का तबादला (Transfer) किया है।
इस मामले में 6 दिसंबर को जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, संजीव सिंह लोदना के नए थानेदार बनाए गए हैं।
इसी प्रकार आलोक सिंह को राजगंज, गंगा सागर ओझा को महुदा, चंदन कुमार को मधुबन थाना, जबकि संदीप यादव को कुमारधुबी ओपी का प्रभारी बनाया गया हैं। यह सभी ग्रामीण क्षेत्रों (Rural Areas) के थाने हैं।