रांची: Hindpiri Police Station क्षेत्र के मेन रोड में सुजाता चौक के पास कल्याण ज्वेलर्स (Kalyan Jewelers) के निकट बिजली ट्रांसफार्मर (Power Transformer) में बुधवार को आग लग गयी।
आग की लपटें धीरे-धीरे भयावाह होने लगी। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग नहीं बुझा पाये।
घटना की सूचना मिलते ही हिदंपीढ़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फायर बिग्रेड (Fire Brigade) की घटना की सूचना दी।
PP कंपाउंड के घरों की बिजली गयी
आग इतना भयावह था कि Transformer के नीचे रखा एक ठेला भी जल गया।
Transformer में आग लगने के कारण PP कंपाउंड के कई घरों की बिजली चली गयी और अंधेरा छा गया।
Fire Brigade ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि अगलगी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।