Twitter पर ट्रेंड हुआ #Bboycott THANK GOD

0
32
THANK-GOD
Advertisement

मुंबई: अजय देवगन, रकुलप्रीत और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म THANK GOD  इन दिनों चर्चा में है। Twitter पर फिल्म के बॉयकॉट की मांग उठ रही है और #Boycott Thank God Trend हो रहा है।

THANK GOD

हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर जारी हुआ था, जिसमें अजय देवगन को भगवान चित्रगुप्त के अवतार में दिखाया गया।

कायस्थ समुदाय भगवान चित्रगुप्त की पूजा करता है ऐसे में समुदाय ने ‘Thank God’ फिल्म में अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा के खिलाफ भगवान चित्रगुप्त का मजाक उड़ाने और उनके लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।

फिल्म ‘थैंक गॉड’ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है

इसके साथ ही फिल्म पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के भी आरोप लग रहे हैं और सोशल मीडिया यूजर्स फिल्म के बहिष्कार की मांग कर रहे हैं

THANK GOD

गौरतलब है कि फिल्म ‘Thank God’ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। फिल्म में अभिनेत्री नोरा फतेही भी स्पेशल अपीरियंस में हैं ।

इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण T-Series Films और मारुति इंटरनेशनल प्रोडक्शन के बैनर तले किया गया है। फिल्म इसी साल 25 अक्टूबर को रिलीज होगी।