रांची: एनटीपीसी चतरा पावर प्लांट(NTPC Chatra Power Plant) का ट्रायल अब जुलाई में होगा। इसके पहले इस साल मार्च से प्लांट का ट्रायल किया जाना था, जिससे टाल दिया गया। प्लांट को विधिवत शुरू करने में भी समय लगेगा।
क्योंकि, बिजली वितरण के लिए ट्रांसमिशन लाइन तैयार नहीं हुई है।पावर प्लांट के लिए चतरा से टंडवा तक संचरण लाइन का निर्माण किया जाना है। तकनीकी कारणों में निर्माण कार्य में समय लग रहा है।
1950 मेगावाट बिजली उत्पादन
ऐसे में ट्रांसमिशन लाइन पूरा होते, प्लांट शुरू किया जायेगा। फिलहाल, प्लांट के लिए तीस किलोमीटर तक संचरण लाइन बनकर तैयार है। इस पावर प्लांट में तीन यूनिट है, जहां से 1950 मेगावाट बिजली उत्पादन होना है।
इससे राज्य को लगभग 450 से 500 मेगावाट बिजली मिलेगी। Central Electric Authority Transmission लाइन पर काम कर रही है। हर एक यूनिट से 800 मेगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है।
हालांकि, कंपनी की ओर से अभी प्रति यूनिट 650 मेगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है। वहीं, 1450 मेगावाट केंद्रीय पूल में दे दी जायेगी, जिससे अन्य राज्यों को बिजली मिलेगी।