गुमला : अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण में आदिवासी समुदाय के लोगों ने धन संग्रह के लिए सहभागिता करने का निर्णय लिया है।
मंगलवार को देवेन्द्र लाल उरांव ने बताया कि हम श्रद्धा भक्ति से राम मन्दिर निर्माण के लिए आगे आए हैं। हमें गर्व हो रहा है कि हम इस भव्य राममंदिर निर्माण में अपना सहयोग दे रहे हैं।
उन्होंने बताया कि वे मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह करने निकले हैं।
उरांव ने अपने आदिवासी अगुवाओं से अपील करते हुए कहा कि समाज के प्रत्येक घर में मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह किया जाए, ताकि आदिवासी समुदाय भी मंदिर निर्माण में सहभागिता करने पर गर्व महसूस करे और उन्हें लगे कि मन्दिर में हमारी मिट्टी, हमारा तन, मन और धन का सहयोग रहा है।
गर्व के साथ कह सकेंगे कि मंदिर निर्माण में हमारा भी सहयोग है। इस मौके पर आदिवासी अगुवाओं ने राममंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह किया।
इस मौके पर रामवतार भगत ने स्वयं का सहयोग देते हुए कहा कि हम आदिवासी समुदाय के अधिक से अधिक घरों में जा रहे हैं और सभी का सहयोग मिल रहा है।
भगत ने बताया कि भगवान राम ने इस क्षेत्र में भी प्रवास किया था और वनवास काल के दौरान भगवान श्रीराम का आदिवासियों के साथ काफी लगाव रहा है।