भारत

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के सम्मान में आधा झुका तिरंगा

नई दिल्ली: जापान के दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Prime Minister Shinzo Abe) के सम्मान में शनिवार को देश में एक दिवसीय राष्ट्रीय शोक की घोषणा के मद्देनजर उन सभी इमारतों पर तिरंगा आधा झुका दिया गया, जहां इसे नियमित रूप से फहराया जाता है।

उल्लेखनीय है कि जापान के सबसे शक्तिशाली और प्रभावी शख्सियतों में से एक आबे की पश्चिमी जापान के नारा शहर में शुक्रवार को एक चुनावी सभा के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

शनिवार को राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुका दिया गया

गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा था-“पूरे भारत में शोक के दिन शनिवार को राष्ट्रीय ध्वज उन सभी भवनों पर आधे पर झुके रहेंगे, जहां राष्ट्रीय ध्वज (National flag) नियमित रूप से फहराये जाते हैं।

शनिवार को कोई आधिकारिक मनोरंजन नहीं होगा। ” आबे की मौत की खबर से दुखी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक दिन (शनिवार) के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की थी।

राजधानी दिल्ली के लाल किला और राष्ट्रपति भवन (Red Fort and Rashtrapati Bhavan of capital Delhi) में भी शनिवार को राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुका दिया गया । राष्ट्रीय शोक के कारण राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में शनिवार कोई चेंज ऑफ गार्ड समारोह नहीं होगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आबे के निधन पर कहा है-“ मैं जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या से स्तब्ध हूं और इस पर दुख व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं।

वह मेरे सबसे प्रिय मित्रों में एक थे। वह दुनिया के कद्दावर राजनेता और उनकी प्रशासनिक क्षमता उल्लेखनीय थी। शिंजो आबे ने अपना पूरा जीवन जापान और दुनिया को बेहतर स्थान बनाने के लिए समर्पित कर दिया।

विदेशमंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) ने कहा है- “ मेरे लिए यह व्यक्तिगत रूप भी दुखद है। आबे के साथ मेरी 25 वर्ष की यादें जुड़ी हैं। मुझे अपना अपना दुख व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं मिल रहे हैं।”

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker