जमशेदपुर: बहरागोड़ा प्रखंड (Bahragora Block) के बरसोल थाना (Barsol Police Station) क्षेत्र के NH-49 में सुबह करीब 4:00 बजे कोलकाता से बिलासपुर जा रही ट्रक (CG 04NR 0675) ने खंडामौदा के पास खड़े ट्रक को पीछे से धक्का मार दिया।
जिससे ट्रक का चालक केबिन में दब गया।
बिहार निवासी है ट्रक चालक
ट्रक चालक बिहार का मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) निवासी अजय कुमार यादव (30) है।
घटना सूचना की सुचना मिलते ही बरसोल पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से चालक को केबिन से बाहर निकाला।
जिसके बाद 108 एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरागोड़ा पहुंचाया। फ़िलहाल उसका इलाज जारी है।
पुलिस ने घायल चालक के परिजनों को सूचित कर दिया है। परिजन बहरागोड़ा आने की तैयारी में जुट गए है।